बेटे की गुंडागर्दी, मंत्री की धमकी, सबकी वर्दी उतरवा दूंगा, 2 घंटे में 4 सस्पेंड

Like 1 Views 215
Hemant Gupta (Neemuch) 01-04-2024 Exclusive

भोपाल शहर में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे ने बीते शनिवार की रात में शहर के एक रेस्त्रां संचालक दंपती के साथ मारपीट करने और थाने में हंगामा कर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने देर रात मंत्री पुत्र पर गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मंत्री पुत्र के दोस्त की शिकायत पर रेस्त्रां संचालक दंपती और कुक के खिलाफ साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो घंटे बाद ही 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर निम्नलिखित बिंदुओं पर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है -

(1) थाना शाहपुरा में ऐसी घटना के संबंध में पंजीबद्ध आपराधिक मामलांें और उनके अंतर्गत आहत/पीड़ित बताये गये व्यक्तियों के डाक्टरी परीक्षण उपरांत प्राप्त एम.एल.सी.रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्यवाही ।

(2) थाना शाहपुरा के दिनंाक 30 मार्च 2024 के रात्रि 8.00 बजे के पश्चात् से दिनांक 31.03.2024 के प्रातः 5.00 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज की सम्पूर्ण जाँच कराते हुए उसके आधार पर प्रकट परिस्थितियों के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन और सीसीटीवी फुटेज की नियमानुसार प्राप्त की गई सी.डी. की प्रति भी विवरण सहित प्रेषित करें ।

(3) थाना शाहपुरा के जिन 04 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाना बताया गया है उनके संबंध में हुई कार्यवाही निलंबन के आधार और प्रस्तावित कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन ।

(4) ऐसी घटना में सम्मिलित बताये गये व्यक्तियों की करायी गई डाक्टरी परीक्षण के संदर्भ में उनके शराब के सेवन की स्थिति के संबंध में प्रेतिवेदन ।