प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को दी सीख, बोले समाज को भी दे समय

Like 2 Views 40
Public Reporter (Mathura) 08-04-2024 State

भारतीय जनता पार्टी की मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं। तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने भी उन्हें कई सुझाव दिए। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि हमारे ब्रजमंडल की सेवा में आप हैं, हमारे प्रभु पर आश्रित हैं। आप भक्ति करती हैं, आपने तिलक भी लगा रखा है। जहां कर्तव्य की शिक्षा देने वाले सर्व लोक महेश्वर श्री कृष्ण हैं, वहां विजयश्री है। आप 10 वर्ष से विजय प्राप्त कर रहीं हैं। आगे के लिए भी आप उत्साह बनाए रखें। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आगे और अच्छा करूंगी। प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा आप छोटी से छोटी सभाओं में जाएं। समाज के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करें। हमें चिंता नहीं करनी चाहिए, हमें अपने कदम इतने पर ही नहीं रोकने हैं।

रिपोर्ट : कमलेश शर्मा