विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद खम्मुराम बिश्नोई का बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचने पर फूलमालाओं से किया स्वागत

Like 3 Views 30
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 11-04-2024 State

भीलवाड़ा/डबवाली : विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद खम्मुराम बिश्नोई का वीरवार को डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचने पर स्वागत किया गया। वे दमदमा साहिब तलवंडी साबो जाते समय कुछ देर डबवाली में रुके थे। कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि इस दौरान दया राम खीचड़, हरिराम गोदारा सांचौर, किशना राम बांगडवा कबूली, खंगारा राम नेण सांचौर, बुधाराम कावा कबूली उनके साथ थे। डबवाली में बिश्नोई सभा के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई, ओमप्रकाश मण्डा, कृष्ण लाल धतरवाल, प्रवीण कुमार गोदारा, रजिन्द्र सिह भाटी व पुजारी कपिल देव ने फूलमालाओ से उनका स्वागत किया। साकेत यादव ने जलपान की सेवा से की
पर्यावरणविद खम्मुराम बिश्नोई दमदमा साहिब तलवंडी साबो के प्रसिद्ध बैसाखी मेले में भाग लेने के लिए जोधपुर से आए हैं। उनके नेतृत्व में वहां 12 व 13 अप्रैल को प्लास्टिक मुक्त मेला परिसर व पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली जाएगी। वैद्य राजिन्द्र सिह तलवंडी साबो व सरदार महेंद्र सिंह राही की देखरेख में उक्त आयोजन होगा। जागरूकता रैली में तलवंडी साबो, डबवाली के आसपास गांवों एवं सिरसा व बरनाला से भी काफी लोग शिरकत करेंगे। सााथ ही मेले में मध्यप्रदेश से शांति लाल बिश्नोई भी आएंगे जिन्होंने आयोजनों में प्लास्टिक की डिस्पोजल का प्रयोग न करके तांबे के लोटे से पानी पिलाने की मुहिम चला रखी है। वे लोगों को संदेश देते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग करने से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है जो धरती पर विचरण करने वाले सभी जीवों के लिए घातक सिद्ध होगा। वहीं, बिश्नोई जीव रक्षा सभा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राम दर्शन धारणिया, अतुल डेलू भी अपनी टीम के साथ रैली में भाग लेंगे।

रिपोर्ट : राजकुमार गोयल