भजन संध्या कार्यक्रम में भजनों की सरिता में आधी रात तक डूबे रहे हजारों श्रद्धालु जन

Like 1 Views 54
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 16-04-2024 Regional

चीताखेडा। सोमवार की रात्रि को आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर भोपालसिंह तोमर केरीभाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री और दोलतराम पाटीदार कराड़िया महाराज, रघुवीर जावरिया चीताखेड़ा के सहयोग से  चित्तौड़गढ़ के सुप्रसिद्ध राजस्थान चित्तौड़ गढ़ की जय जोगणिया लोक कला संगीत सेवा संस्थान के भजन गायक मुकेश रावल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हजारों की संख्या में सांस्कृतिक रंगमंच के सामने मौजूद श्रोताओं की उपस्थिति में मुकेश रावल ने आधी रात तक अपने सुरीली गीतों की प्रस्तुति दी।
       चित्तौड़गढ़ से आए भजन गायक मुकेश रावल ने मैं थाने सिमरु गणपति देवा........... गणपति वंदना गीत की प्रस्तुति के साथ भजन संध्या के कार्यक्रम का आगाज किया।......... से आए भजन गायक ने चीताखेड़ा मायने जगदंबा रमती आवे हो.........., माखन मत लूटो कान्हा मारी.........., ओ भेरु जी बेगो बेगो आजा रे...........,मंदिर या में ढोल नगाड़ा बाजे मारा बालाजी............ आदि भजन सुनाकर पूरे पंडाल में उल्लास का वातावरण निर्मित कर दिया। इसके बाद चित्तौड़गढ़ से आए मुकेश रावल ने नोपत नगारा ढोल बाजे रे............., बन्नो मारो चारभुजा रो नाथ............., सुन तो जाजीरे आंधा ने आखियां दी दी रे.......... आदि गीतों को अपना स्वर देकर अपनी आवाज का जादू बीखेर  कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजक भोपाल सिंह तोमर द्वारा मंच पर आवरी माता जी की तस्वीर पर द्विपप्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजक द्वारा अतिथियों का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया वहीं इसी के साथ मेला समिति द्वारा कार्यक्रम के आयोजक पिछड़ा मोर्चा  महामंत्री भोपाल सिंह तोमर केरी, दौलत राम पाटीदार  कराडिया महाराज, रघुवीर जावरिया का  मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। जोगणिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढकर एक  भगवान शंकर  की संजीव जीवंत झांकी की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जो आकर्षण का केंद्र रही।
   मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा चौकी प्रभारी गोपाल तनान, एएसआई आर सी खण्डेलवाल, एएसआई कप्तान सिंह तोमर का मेले में सराहनीय व्यवस्था और मेला समिति को मार्ग दर्शन मिलने पर धार्मिक मंच पर जय माता दी शब्दों से अंकित दुपट्टा ओढ़ाकर माता जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।


रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक