मतदान अधिकारी की मृत्यु पर 15 लाख रूपये अनुग्रह राशि मंजूर

Like 2 Views 44
Hemant Gupta (Bhopal) 18-04-2024 Regional

लोकसभा निर्वाचन-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मंडला में मतदान अधिकारी क्र.-1 की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने जिला मुख्यालय मंडला में मतदान दलों की रवानगी के दौरान मतदान अधिकारी क्र.-1 श्री मनीराम कांवरे (सहायक अध्यापक) की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

श्री राजन ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुग्रह सहायता प्रावधानों के अनुसार मृतक श्री कांवरे की धर्मपत्नी श्रीमती श्यामा बाई कांवरे को 15 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि मंजूर कर दी गयी है। साथ ही सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, मंडला को मृतक के परिवार के आश्रित पात्र सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रकरण शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

गौरतलब है कि श्री कांवरे की मतदान सामग्री लेते समय अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गया। चिकित्सालय में गुरूवार सुबह 8:10 बजे उनका दुखद निधन हो गया। लोकसभा संसदीय क्षेत्र मंडला में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान है।