जिले के शतप्रतिशत दिव्‍यांग मतदाता 13 मई को मतदान करें-श्री जैन

Like 3 Views 23
Hemant Gupta (Neemuch) 18-04-2024 Regional

नीमच में निकली दिव्‍यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली

नीमच : जिले के शतप्रतिशत दिव्‍यांग मतदाता 13 मई को मतदान अवश्‍य करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कपडे की थैली का उपयोग करें। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच में दिव्‍यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली के समापन अवसर पर कही।  कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थित दिव्‍यांगजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई और मूकबधिर दिव्‍यांगजनों से सांकेतिक भाषा में मतदान करने की अपील की। कलेक्‍टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने दिव्‍यांगजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई और कपडे की थैली का वितरण भी किया। प्रारंभ में लाइन्‍स पार्क से दिव्‍यांगजनों की मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण रैली प्रारंभ हुई जो मतदान का संदेश देते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए फोर जीरो चौराहे पर समाप्‍त हुई। यहां आयोजित मतदान के संकल्‍प के हस्‍ताक्षर अभियान के तहत कलेक्‍टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अन्‍य अधिकारियों ने दिव्‍यांगजनों के साथ हस्‍ताक्षर कर, शतप्रतिशत मतदान का संकल्‍प लिया।

       इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री मयूरी जोक, एवं अन्‍य अधिकारी, रेडक्रास, सामाजिक न्‍याय विभाग के कर्मचारी तथा जिले के दिव्‍यांगजन उपस्थि‍त थे।