कड़ी बुजुर्ग : नव निर्मीत मंदिर में कलश स्थापना व श्री राम कथा का हुआ आयोजन

Like 2 Views 62
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 20-04-2024 Regional

कुकडेश्वर : श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कड़ी बुजुर्ग में नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर पर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन पंडित नरेंद्र शर्मा आमन खेड़ी के मुखारविंद से 17 अप्रैल से नित्य दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक हो रही है। जिसके तहत पंचकुंडात्मक यज्ञ श्री राम कथा का लाभ गांव एवं आसपास के सैकड़ो धर्मावलंबी भाग लेकर ले रहे हैं। उक्त आयोजन रामनारायण गुर्जर पूर्व जनपद सदस्य एवं राजू, अर्जुन बाबु विधुत विभाग, बलवंत ,पवन व समस्त गुर्जर परिवार कड़ी बुजुर्ग द्वारा नवनिर्मित मंदिर में कलश प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा का आयोजन भव्याति भव्य रूप से चल रहा है। श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस श्री राम जन्मोत्सव पर व्यास गादी से पंडित नरेंद्र शर्मा के मुखारविंद से श्री राम जन्मोत्सव के प्रसंग पर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया और श्रोताओं ने मुक्त हाथों से जन्मोत्सव पर भेंट चढ़ा कर पुष्प वर्षा कर झुम उठें इस अवसर पर श्री राम की झांकी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई एवं राम जन्मोत्सव पर धर्मावलियों ने बड़ी आस्था और श्रद्धा से श्री राम आये है श्री राम आये है के जय घोष से खुशी मनायी इसी कड़ी में नित्य श्री राम कथा का रसास्वादन सैकड़ो श्रोता कर रहे हैं। 17 अप्रैल से कथा प्रारम्भ होकर श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन प्रसंग 23 अप्रैल मंगलवार चैत्र सुदी पूर्णिमा को अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना एवं कथा समापन के साथ पूर्णाहुती एवं महा आरती के साथ प्रसाद वितरण दोहपर 12:00 बजे से होगी।गुर्जर परिवार ने क्षेत्र की समस्त जनता एवं धर्मावलियों से श्री राम कथा एवं कलश प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया 

प्रादेशिक