मालवीय मेहर बलाई समाज का 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवामाताजी में संपन्न हुआ !

Like 2 Views 106
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 20-04-2024 Regional

तुलसी माता के विवाह समारोह के साथ जीवन भर साथ रहने का 25 जोड़ों ने संकल्प लिया ।

एतिहासिक रुप में मालवीय मैहर समाज विवाह सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब..  

नीमच। महामाया भादवामाताजी की पावन नगरी में अखिल भारतीय मालवीय मेहर (बलाई) समाज का 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवा माताजी में आयोजित किया गया।
 मेवाड़ धरा धर्म प्रमुख श्री श्री रोहित गोपाल भैया सूत जी महाराज शंकराचार्य पीठ धर्म संसद अधिकारी के द्वारा वैदिक पद्धति से 25 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का संकल्प दिलाया गया ! 
तुलसी विवाह के साथ प्रारंभ हुए सम्मेलन का समापन विदाई समारोह के साथ हुआ! सुबह 7:00 बजे बारात का आगमन हुआ दोपहर 11 बजे तोरण एवं वरमाला संस्कार संपन्न हुए। दोपहर 1बजे प्राणीग्रहण संस्कार वैदिक पद्धति से हरिद्वार, ऋषिकेश से पधारे आचार्य जनों के द्वारा ने करवाया गया ! 
आयोजन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा सम्मेलन में पधारे सभी अतिथिगणों एवं सहयोग प्रदान करने वाले समस्त समाज जनों का साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
 मुख्य अतिथियों का आगमन स्वागत एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करने का कार्य हुआ! 
शाम 6 बजे बरातों को आशीर्वाद समारोह के साथ विदाई दी गई ! 
 जिसमें मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा आदि जिलों के वर वधू की शादियां समाज के आशीर्वाद से संपन्न हुई।
 समाज में पहली बार महिलाओं के भोजन की व्यवस्था एवं पुरुष की भोजन की व्यवस्था बफेट सिस्टम के माध्यम से भोजन बहुत ही सुंदर सू सुव्यवस्थित  तरीके से करवाया गया! 
 ठंडे जल की व्यवस्था बी आर फाउंडेशन सोशल ग्रुप संगठन के संस्थापक कृष्णा परिहार सुदवास, जिला अध्यक्ष कमलेश मालवीय सौम्या, बालमुकुंद मालवीय कालिया खेड़ी गुजरान, सुनील मालवीय बुढ़ा की तरफ से समाज जनों के सहयोग से की गई! 
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर, मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय तराना, नीमच पुर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, अखिल भारतीय बलाई महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मराज प्रधान पूर्व सेवानिवृत तहसीलदार इंदौर, राजस्थान से एलवा माता मालवी सालवी समाज विकास समिति के सभी पदाधिकारी रामलाल सालवी निंबाहेड़ा के द्वारा 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भादवा माताजी सम्मेलन में सहयोग के रूप में प्रदान की गई।रामचंद्र मालवीय खजूरी मांडा पुलिस विभाग मंदसौर एवं सतीश मालवीय कॉलोनाइजर मंदसौर के द्वारा सम्मेलन में भोजन व्यवस्था में पांच क्वीटल शक्कर एवं दश तेल के डिब्बे समिति को प्रदान हुए। 
भादवामाता सम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष तुलसीराम मालवीय जवासा के द्वारा 51 हजार रुपए की बोली लगाकर तुलसी माता का विवाह समारोह करने के भाग्यशाली बने।
अखिल भारतीय मालवी मेहर समाज दुधाखेड़ी माताजी धर्मशाला विकास समिति अध्यक्ष गंगाराम मेहर खोखरिया राजस्थान, कोषाध्यक्ष घनश्याम मेहर भानपुरा, शंभूलाल मैहर, जीवराज मेहर निमथुर, भानपुरा राम जानकी मंदिर समिति अध्यक्ष दिनेश मैहर, शामगढ़ मेहर युवा शक्ति संगठन तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, गरोठ तहसील अध्यक्ष रमेश मेहर देवरिया नईआबादी, सचिव प्रकाश मैहर अध्यापक, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल मालवीय आकली भूप, मंदसौर युवा संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन आटेला, मदनलाल राठौर पेंटर साहब खेडली, प्रवीण परिहार नीमच, भारत पिछोलिया नीमच, मुकेश मालवीय पटवारी, रमेशचंद गहलोत नीमच, अनिल मालवीय पिपलिया रावजी, नागेश्वर राठौर चीताखेड़ा, विशेष कर मीडिया प्रभारी राहुल मेहर असावती का सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 दूल्हा दुल्हन को घोड़ी बग्गियों पर बिठाकर बैंड बाजे, ढोल धमाके के साथ भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग में निकाली गई। 
  समस्त समाज बंधुओ के सहयोग से समिति ने बहुत ही कम समय में इस कार्यक्रम का सुंदर ऐतिहासिक और यादगार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति संस्थापक अशोक खींची पिपलिया मंडी, रामचंद्र मालवीय, सतीश मालवीय मंदसौर, संरक्षक आसाराम सोलंकी खोर, संयोजक गुड्डू भाई मालवीय नीमच, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज मंदसौर जिलाध्यक्ष  रामचंद्र मालवीय गांधीनगर मंदसौर, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज नीमच जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार बरडिया कैंट, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मालवीय डिकेन, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मालवीय मेडिकल सरवानिया महाराज, युवा संगठन जिला अध्यक्ष आनंद पिछोलिया नीमच, अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर,  उपाध्यक्ष प्रभुलाल सियार बरडिया कैंट, उपाध्यक्ष अर्जुन मालवीय साबाखेड़ा, पूर्व अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली भादवा माता, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला नीमच, सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, अनिल मालवीय, राजेंद्र मालवीय कनेरा, तुलसीराम मालवीय जवासा, राधेश्याम मालवीय, उमेश मालवीय लसूडिया ईस्टमुरार, दिनेश सोलंकी लसूडिया कदमाला, मनासा तहसील अध्यक्ष दिनेश मालवीय खड़ी बुजुर्ग, जगदीश  मालवीय उपरेडा, झमकलाल परिहार, मदनलाल परिहार, मोहनलाल मालवीय बरखेड़ा देव, शांतिलाल खींची कुकड़ेश्वर, गोविंदराम मालवीय मंदसौर, सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी, जगदीश मालवीय सेंट्रल बैंक, बरडिया कैंट श्री राम जानकी मंदिर समिति अध्यक्ष रमेश मालवीय, सचिव मदनलाल मालवीय ढाकनी, गोविंद मालवीय, ए के डांसर निशा मालवी अल्हेड़, अशोक मालवीय लुनाहेड़ा, गोपाल राठौर दौरवाडा, मीडिया प्रभारी उमेश मालवीय लसूडिया ईस्तमुरार, वीरेंद्र सोलंकी खोर, राजेंद्र बिलोदिया कुकडेश्वर, प्रवक्ता कन्हैयालाल सौलंकी सुदवास, राधेश्याम मालवीय खजूरी, प्रकाश बिलोदिया, रवि बिलोदिया कुकड़ेश्वर, सहयोग से आयोजन सफल हुआ ! 
आयोजन में मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा सहित राजस्थान चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़ सहित अनेक जिलों से समाज जन मौजूद हुए।
सम्मेलन संचालन अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन संस्थापक अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिपलिया मंडी के द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त जानकारी कन्हैया लाल सौलंकी सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रवक्ता ने दी।

रिपोर्ट : कन्हैयालाल सोलंकी