दुधिया रोशनी में नहाया चीता खेड़ा का क्रिकेट मैदान...खिलाड़ी लगा रहे चौके छक्के

Like 2 Views 104
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 23-04-2024 Sports

चीताखेड़ा । स्थानीय पुराना हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में दुधिया रोशनी में नहाया क्रिकेट मैदान के बीच आई पी एल की तर्ज पर  8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 8 टीमों के 120 खिलाड़ी क्रिकेट मैदान में अपना प्रदर्शन करेंगे। दुधिया रोशनी में नहाया क्रिकेट मैदान पर कोई चौंके, छक्के लगा रहा तो कोई स्टेम उड़ा रहा तो कोई गुगली फेंक रहा है। 
      उपरोक्त जानकारी टूर्नामेंट प्रतियोगिता टीम के वरिष्ठ महेंद्र सिंह दातला ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि दुधिया रोशनी में नहाया क्रिकेट मैदान में जीरन और राजस्थान की छोटी सादड़ी तहसील स्तर के खिलाड़ी इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन दो मैच किए जा रहे हैं। दो मैच में चार टीमें अपना प्रदर्शन कर रही है। 8 लिंक मैच किए जा रहे हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 20 अप्रैल से शुरू हो गये है जो आगामी दिवस 27 अप्रैल तक चलेंगे। बताया गया है कि आई पी एल मैच की तर्ज पर यह टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह मैच 10-10 ओवरों के किए जा रहे हैं।  फाइनल मुकाबले में  फायनल विजेता टीम को 31 हजार रुपए और उप विजेता टीम 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। क्रिकेट मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में रात्रि को मैच टूर्नामेंट प्रतियोगिता आनंद लें रहे हैं।

रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक