एचआईवी पाॅजिटिव होने के कारण स्कूल में नहीं मिल रहा एडमिशन, पीड़ित बच्चा परेशान

Like 1 Views 107
Hemant Gupta (Neemuch) 23-04-2024 Regional

भोपाल शहर के बाणगंगा में रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक अपने माता-पिता से मिली लाइलाज बीमारी (एचआईवी) के कारण उसका स्कूल में एडमिशन नहीं होने का मामला सामने आया है। पीड़ित बालक का कहना है मुझे मेरे माता-पिता से यह बीमारी मिली है, इसमे मेरा क्या कसूर ? स्कूल में एडमिशन नहीं मिलने के कारण बालक शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहा है। बालक द्वारा जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई मदद नही मिल रही है। पीड़ित बालक के पिता अब इस दुनिया मेें नहीं रहे और मां में भी कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जुझ रही है। पीड़ित बालक की मां ने एक वीडियो के माध्यम से बेटे के लिये मदद की गुहार लगाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ित बालक की देखभाल व सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य शासकीय सहायता के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक