लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत वोट के लिए बोट रैली आयोजित

Like 2 Views 35
Hemant Gupta (Neemuch) 26-04-2024 Regional

नीमच : नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के रामपुरा में शतप्रतिशत वोट के लिए बोट रैली शुक्रवार को आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया  ने बोट पर सवार होकर गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र से लगे हुए दूसरे किनारे  के  गांवो में नावो से पहुंचकर, मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस बोट रैली में 30 से अधिक बोट में अधिकारी कर्मचारियों ने सवार होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

      इसके पूर्व नगरपालिका कार्यालय रामपुरा से मतदाता जागरूकता वाहन रैली को कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। यह वाहन रैली रामपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी सागर जलाशय के फिश कलेक्शन पॉइंट पर पहुंची। जहां पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने बोट पर सवार होकर तिरंगा लहराकर, बोट रैली का शुभारंभ किया।