राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित 8 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम परिणाम रहा श्रेष्ठ..

Like 2 Views 71
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 27-04-2024 Regional

चीता खेड़ा । मध्य प्रदेश शिक्षा केन्द्र द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें  चीता खेड़ा के सरस्वती स्कूल के कक्षा 8वींऔर कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता गुरु और संस्था का नाम गोरवान्वित किया गया है। संस्था के संस्थापक ने श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा में 38 में से 37 छात्र छात्राओं ने परिक्षा में भाग लिया। सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने 8 वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर चीता खेड़ा पूरे संकुल केंद्र में श्रेष्ठतम सफलता प्राप्त की है जिसमें सलोनी आर्य ने 90%, युक्ति माली ने 89%,माही परमार ने 87%, हर्षित आर्य ने सभी विषयों में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए लेकिन विडंबना यह रही है कि मात्र भाषा हिन्दी में त्रुटि वश शुन्य नंबर मिले हैं। कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कुल 37 छात्र छात्राओं में से 10 छात्र छात्राओं ने 80%से भी ऊपर अंक प्राप्त किए हैं शेष 25 छात्र छात्राओं ने 60% से भी ऊपर अंक प्राप्त कर सफलता के झंडे गाड़ने में किर्तिमान बरकरार रखा है। इसी तरह कक्षा 5 वीं में 21 विद्यार्थियों ने परिक्षा में भाग लिया जिनमें 20 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान एवं एक विद्यार्थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक