जनरल आर्ब्‍जवर श्री सिद्दीकी ने नीमच में किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Like 1 Views 32
Hemant Gupta (Neemuch) 28-04-2024 Regional

नीमच : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्‍त जनरल आब्‍जर्वर श्री अबूबक्‍कर सिद्दीकी पी. ने रविवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के लिए प्रस्‍तावित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र नीमच के लिए कॉलेज के पुराने भवन में स्‍ट्रांग रूम एवं गणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्‍होने कॉलेज के नये भवन में वि.स.क्षेत्र मनासा एवं जावद के स्‍ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन भी किया। प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में सम्‍बंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होने मतगणना स्‍थल पर प्रस्‍तावित वाहन पार्किंग स्‍थल, मतगणना केंद्र पर प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था, बेरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था, स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाआदि का जायजा लिया।

       इस मौके पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री राजेश शाह, श्री पवन बारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सहित लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेन्‍द्र सिह चौहान व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

प्रादेशिक