दवा छूटने पर प्रदेश के 30 हजार से ज्यादा टीबी के मरीज गंभीर स्थिति में

Like 5 Views 40
Hemant Gupta (Neemuch) 06-05-2024 Regional

प्रदेश में टीबी की दवाओं का संकट गहराता जाने का मामला सामने आया है। भोपाल शहर में तीन हजार से अधिक मरीजों की डोज टूट गई है। जिस कारण उन्हें गंभीर परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सेवाएं/चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. शासन, भोपाल तथा आयुक्त/संचालक स्वास्थ्य सेवाएं/चिकित्सा शिक्षा म.प्र. शासन संचालनायल, भोपाल से मामले की जांच कराकर टीबी के मरीजों को दवाएं उपलब्ध न हो सकने, मरीजों के चल रहे ईलाज के मध्य में ही दवाओं के अभाव में ईलाज रूकने, उन पर प्रभाव तथा मरीजों के प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा के अधिकार के संरक्षण में चूक के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक