निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा छ: कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Like 5 Views 52
Hemant Gupta (Neemuch) 07-05-2024 Regional

नीमच : कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर महिला बाल विकास परियोजना रामपुरा के भृत्‍य श्री लवप्रकाश ग्‍वाला, संकुल उ.मा.वि.जीरन के शिक्षक श्री राजेन्‍द्र सिंह चौहान, शा.उ.मा विद्यालय जमुनियाकलां के शिक्षक श्री पिन्‍टु कुमार, संकुल शा.उ.मा वि कदवासा के भृत्‍य श्री आशीष पालीवाल, उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.मनासा के शिक्षक श्री रोहित मांदले, पशु चिकित्‍सा विभाग के भृत्‍य श्री रघुनन्‍दन बागोरा नीमच को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा आचरण अधिनियम 1950 की धारा-32 क के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाए।

      इस संबंध में उक्‍त सभी को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

     उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश दिनांक 3 मई 2024 व्‍दारा मतदान दलों रूप में इन छ: कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया था। शा. महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद एवं शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच में मतदान दलों के प्रशिक्षण में 3 मई को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में सूचना दिये जाने के उपरांत भी ये प्रशिक्षण हेतु में अनुपस्थित रहे। इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।