दस क्लेम प्रकरणों में बैठक के माध्यम से हुआ समझौत्ता

Like 3 Views 25
Hemant Gupta (Neemuch) 09-05-2024 Regional

नीमच : जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीशएवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुशांत हु‌द्दार के मार्गदर्शन में 11 मई, 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत में रैफर किये गये मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में समझौता कार्यवाही कराने के उद्देश्य से दिनांक 09 मई, 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक जिला मुख्यालय के क्लेम अधिवक्तागणों एवं उनके पक्षकारगणों के साथ सम्पन्न हुई।

      बैठक में विभिन्न बीमा कम्पनियों से संबंधित मोटर दुर्घटना दावा के लगभग 10 प्रकरणों में समझौता करने की सहमति बनी , जो कि नेशनल लोक अदालत 11 मई 2024 के माध्यम से निराकृत होंगे। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार टेलर, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन सहित अधिवक्ता श्री सुधीर काला, श्री मनोज शर्मा, श्री नवल सिंह लोध, श्री राजेन्द्र पोरवाल, श्री रविन्द्र जैन, श्री जाकिर खान एवं श्री मो. इम्तियाज ने  सहभागित्ता की।