अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में 105 तपस्वीयों के सामूहिक पारणे हुए, चित्तौड़गढ़ हुआ धर्ममय

Like 3 Views 995
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 10-05-2024 Devotional

चित्तौड़गढ़ : अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ के द्वारा आचार्य श्री रामेश के सानिध्य में चित्तौड़गढ़ श्री साधुमार्गी जैन श्री संघ को इस वर्ष के सामूहिक अक्षय तृतीया के पारणे का लाभ प्राप्त हुआ। हुकमेश संघ के नवम नक्षत्र व्यसन मुक्ति प्रणेता,  परमागम रहस्य ज्ञाता ज्ञान ध्यान क्रिया के धारी उत्क्रांति प्रणेता आचार्य भगवान 1008 श्री रामलाल जी मसा, बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी  एवं कई संत, सतियों के परम सानिध्य में चतुर्विधी संघ की गरिमा मय उपस्थिति में अक्षय तृतीया पर भारत भर के विभिन्न प्रांतो से आये 105 वर्षीतप के तपस्वी श्रावक- श्राविकाओं ने आचार्य श्री के दर्शन एवं प्रवचन और मांगलिक का लाभ लिया। इसके पश्चात सामूहिक पारणा महोत्सव हुआ। जिसमें चित्तौड़ के साथ ही अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी राष्ट्रीय अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा एवं अभा साधुमार्गी महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा व राष्ट्रीय तथा स्थानीय पदाधिकारीयों द्वारा सभी तपस्वियों का अभिनंदन पत्र एवं सिक्का व दुपट्टा माला पहनकर बहुमान कर ईशु रस से पारणा करवाया। पारणा महोत्सव में चित्तौड़गढ़ नगर धर्ममय दिखाई दे रहा था। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव का लाभ लेकर पुण्यार्जन किया।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया 

प्रादेशिक