दिलीप सिरोया का प्रांत कार्यकारिणी में पद प्रतिष्ठित

Like 19 Views 373
Vinod Sawla (Udaipur) 10-03-2022 Regional

आमेट/राजसमंद
श्री ऑल इंडिया  श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत अध्यक्ष निर्मल पोखरना द्वारा आचार्य सम्राट पूज्य डॉक्टर शिव मुनि जी महाराज साहेब के आशीर्वाद से अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस के प्रति निष्ठा समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पद पर दिलीप कुमार सिरोया आमेट को प्रतिष्ठित किया गया श्री सिरोया के प्रांत कार्यकारिणी में पद प्रतिष्ठित होने पर स्थानीय समाज जनों इष्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है.
✍️ विनोद सांवला