जमुनिया के राजेंद्र मुनीम ने दस हजार का मोबाइल लौटया इमानदारी की मिसाइल की पेश

Like 12 Views 274
Vinod Sawla (Neemuch) 29-12-2022 Life Style


नीमच। पौष दशम को जमुनिया कला में स्थित श्री धर्म रत्न साधना स्थली पर जैन समाज का भव्य आयोजन हुआ था जहां पर जीरन निवासी अजय जैन के छोटे भाई मनीष का 7000 से अधिक कीमत का मोबाइल गुम हो गया। मोबाइल कहां गिरा किस समय गिरा यह भी पता नहीं अजय जैन ने गुम हुए मोबाइल की नीमच साइबर को भी सूचना शिकायत लिखवाई उपरांत आज 29दिसंबर को पत्रकार विनोद सावला् व अजय जैन को जमुनिया कला से गुम हुए मोबाइल से कॉल आया और पूछा कि भैया यह मोबाइल किसका है इस मोबाइल में आपके नंबर थे इसलिए आपको फोन किया है यह मोबाइल मुझे जमुनिया कला जैन मंदिर के पास पानी की खेर में पड़ा मिला है आपका किसी पहचान वाले का हो तो देखो मोबाइल तो पोंष सुदी दशम को मनीष जैन का गुम हुआ था अजय जैन जमुनिया कला पहुंचा और वहां जैन मंदिर के नजदीक रहने वाले राजेंद्र मुनिम मोबाइल की पहचान बताने के बाद मोबाइल मालिक को मोबाइल दे दिया राजेंद्र मुनि कई वर्षों से वही रहते हैं और जब वह सुबह धूप में बैठे थे खेर के पास तो उन्हें खेर में एक मोबाइल नजर आया मोबाइल स्विच ऑफ था और कुछ छोटे-छोटे पत्थरों से ढका था लेकिन ईमानदारी उनके जहन में थी उन्होंने मोबाइल को चालू किया और उसमें डायल नंबरों पर फोन किया निसंदेह इमानदारी के प्रति राजेंद्र मुनि की जितनी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने बिना किसी लालच के मोबाइल लौटा दिया धन्यवाद के पात्र हैं राजेंद्र मुनीम।
     विनोद सांवला हरवार/जीरन