रामपुरा नगर के महाविद्यालय की होनहार छात्रा का डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप के लिए हुआ चयन, महाविद्यालय में हर्ष कि लहर

Like 16 Views 290
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 18-03-2023 Career

रामपुरा :  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की एमएससी फिजिक्स की छात्रा पायल रत्नावत पिता ईश्वरलाल रत्नावत का पीएचडी हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रदत्त इंस्पायर फेलोशिप हेतु चयन हुआ है। पायल ने सत्र जून 2022 में 85% अंक अर्जित कर फिजिक्स विषय से एमएससी पूर्ण करी। तत्पश्चात वह नेट,गेट आदि परीक्षाओं की तैयारी करती रही। हाल ही में पायल ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा का कहना है की उसे शोध कार्य में रुचि पैदा करने एवम इन सभी परीक्षाओं तथा फेलोशिप आदि के लिए लगातार मार्गदर्शन देने में प्रोफेसर पार्थ कसाना एवं महेश चांदना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गौरतलब है की पायल महाविद्यालय की आई क्यू ए एस समिति की सदस्य भी रही है। रामपुरा महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवम भौतिक शास्त्र विभाग ने हर्ष व्यक्त किया। समस्त महाविद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


रिपोर्ट : महावीर चौधरी