जीरापुर में मदिरा की दुकान लगने से लोगो को हुई परेशानी, पड़ोसियों ने किया विरोध....जताई आपत्ति

Like 15 Views 829
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 17-07-2023 Regional

राजगढ/ जीरापुर – जीरापुर नगर के वार्ड न. 15 मे लगी देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान से वार्ड निवासियों को हुई परेशानी, भरी संख्या में महिलाओं ने किया विरोध, महिलाओं ने जताई आपत्ति , और राजगढ़ कलेक्टर के नाम आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करने के लिए जीरापुर तहसीलदार को जीरापुर थाना प्रभारी के समक्ष्य आवेदन सोपा, 

महिलाओं का और वार्ड वासियों कहना है कि, यह एक रहवासी इलाका है, यह सभी लोग मजदूरी करते हे, यहा पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाए सभी अपने घर में निवास करते हे,
दिन में घर के मर्द काम करने के लिए मजदूरी पर जाते हे, 
एसेमे यहा नज़दीक में शराब की दुकान खुलने की वजह से यहां भरी संख्या में लोगों का तांता लगा रहता हे,
शराब पी कर लोग अपशब्दों का प्रयोग करते हे,जिससे महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता हे, 
गरीब परिवार होने की वजह से , दिन भर राशन की दुकान पर आना जाना पड़ता हे, रहवासी इलाका होने की वजह से छोटे–छोटे बच्चे भी घर के बाहर ही खेलते रहते है, बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ रहा हे, वार्ड वासियों का कहना है कि शराब दुकान को इस रहवासी इलाके से हटाया जाए।



रिर्पोट : राहुल धवल