प्रीतम नगर में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन....84 जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण कि गई

Like 16 Views 73
SSE NEWS NETWORK (Ratlam) 29-09-2023 Health

प्रीतम नगर : संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश के आदेशानुसार, पोषण माह अंतर्गत "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" की थीम पर, जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेदिक आयुष औषधालय  HWC प्रीतम नगर के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्र 3 उचवानिया प्रीतम नगर में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं आगनवाड़ी के बच्चो, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को स्तनपान पौष्टिक आहार स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी-पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण मैं सुधार एवं मिलेट्स से होने वाले लाभ के बारे मे तथा आयुर्वेद अनुसार आहारविहार, दिनचर्या, योग
औषधीय पौधों की जानकारी के साथ कुल 84का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण कि गई।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतू कटारा , CAMO डॉ रुचि गोस्वामी, योग प्रशिक्षक जीवन पवार, योग सहायक पिंकी परिहार  ने शिविर में अपनी सेवाएं दी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं साहिका के द्वारा सहयोग किया गया।


रिपोर्ट : धर्मेंद्र मालवीय