प्रेक्षक श्री सिद्दीकी की मौजूदगी में मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन सम्‍पन्‍न

Like 3 Views 21
Hemant Gupta (Neemuch) 28-04-2024 Regional

नीमच : लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्‍कर सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की मौजूदगी में मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया गया। नीमच जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए  743 मतदान दल कर्मियों का एवं माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 10% रिज़र्व कर्मचारी भी शामिल है। नीमच विधानसभा क्षेत्र में 277 , मतदान केंद्रों के लिए 277, मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं जावद विधानसभा क्षेत्र में 318 मतदान केंद्रों के लिए 318 मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। मनासा विधानसभा क्षेत्र में 248 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल बनाए गए हैं। जिसके लिए मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिले में कुल 743 मतदान केंद्र है, इनमें 25 पिंक, महिला मतदान केंद्र 385, मिश्रित महिला-पुरूष मतदान केंद्र एवं 333 पुरूष मतदान केंद्रशामिल है। जिले में कुल 150 क्रिटिकल मतदान केंद्रहै।  

    रेडमाईजेशन एनआईसी कक्ष नीमच में हुआ। इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, जावद श्री पवन बारिया, मनासा डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव शाहू, डीआईओ एनआईसी श्री योगेश जैन, जिला आबकारी श्री आर.एन.व्‍यास भी उपस्थित थे।