बंद पैकेट में मिल रहा मिलावटी दूध, जांच में लापरवाही

Like 3 Views 49
Hemant Gupta (Neemuch) 30-04-2024 Regional

मंडला शहर में प्रतिदिन हजारों लीटर दूध का खपत हो रहा है। लेकिन इसकी गुणवत्ता शुद्ध है या नहीं, इसकी विभागीय जांच नियमित नहीं हो रही है। मिलावटी दूध के सेवन करने से पूरे शहरवासियों की सेहत खराब होने की खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर यूरिया/केमिकल से बनाये जा रहे दूध के सम्बन्ध में सख्ती से कार्यवाई कर जन सुरक्षा को सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

प्रादेशिक