जन सहयोग से सुंदर तालाब का हो रहा गहरी करण

Like 4 Views 179
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 04-05-2024 Regional

कुकडेश्वर : नगर में जल संवर्धन हेतु को कुकडेश्वर खड़ावदा रोड़ पर स्थित सुंदर तालाब का गहरीकरण जन सहयोग से किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा गहरी करण कार्य में सहयोग करते हुए नगर के खेती किसानी लोगों द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी निकालने का  कार्य परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क देकर नगर परिषद की देखरेख में गहरी करण का कार्य चल रहा है। जिससे नगर परिषद को राजस्व भी मिल रहा और सुंदर तालाब अच्छा गहरा हो जाएगा जिससे जल संवर्धन होगा इस गहरी करण कार्य में नगर परिषद को ध्यान देकर तालाब का गहरीकरण  गिलास कट के हिसाब से करवाया जायें जिससे तालाब में जल संग्रह अच्छा होकर किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना का अंदेशा ना होगा। नगर परिषद के जिम्मेदारों को ध्यान देकर तालाब के अंदर मिट्टी निकालने के दौरान की जाने वाली खर्ची को जेसीबी के माध्यम से सही करवाया जाना चाहिए एवं तालाब स्वच्छ और सुंदर रखने का भी नगर परिषद द्वारा उचित प्रयास किया जाए एवं तालाब को सुंदरता देने के कार्य भी हो।साथ जल संवर्धन के लिए नगर के जल स्तर बढ़ाने वाले श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब को वर्षा पुर्व महादेव के तालाब को भी गहरा किया जाना चाहिए वर्तमान में पूरा तालाब सुखा होने से नगर  के सभी जल स्त्रोत सूखने की कगार पर है।ज्ञात हो श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब का जल स्तर बढ़ने के लिए बहुत ही अहम है। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब की चौड़ाई बड़ा कर तालाब को गहरा वर्षा पूर्व करवाया जाना चाहिए उक्त मांग नगर के बुद्धिजीवीयों ने की नगर परिषद सुंदर तालाब के गहने करने से पूर्व महादेव तालाब में उक्त कार्य करती तो और अच्छा रहता। नगर परिषद को इस उचित कार्य पर ध्यान दे कर नगर के तालाब जो कि नगर की प्यास बुझाने वाला है को स्वच्छता के साथ ही शिघ्र गहरा सुंदर तालाब की तरह करवाया जाना चाहिए नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद,मुनपा अधिकारी इस और ध्यान देकर उक्त सराहनीय कार्य को क्रियान्वित करें।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया