आबकारी विभाग ने की कार्रवाई-चार प्रकरण कायम...2300 कि.ग्रा.लहान नष्‍ट एवं 24 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्‍त

Like 5 Views 40
Hemant Gupta (Neemuch) 06-05-2024 Regional

नीमच : लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. एल. सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम सोमवार को आबकारी विभाग नीमच मनासा  की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक सर्वश्री संजय कुमार कवारे,पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सीमा पति जितेंद्र चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) का  प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम लसूडिया, मोया तथा चपलाना में लगभग 2300 कि.ग्रा.महुआ लाहन  नष्ट किया गया तथा 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। कार्यवाही में आबकारी  आबकारी आरक्षक  सर्वश्री विजय सोलंकी, बलवंत भाटी, महेश गहलोत, हंसराज बिलवाल, दीपक पाटीदार, शामिल थे। इस प्रकार कुल 4 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्रादेशिक