निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा तीन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Like 3 Views 54
Hemant Gupta (Neemuch) 06-05-2024 Regional

नीमच : कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन में उदासीनता बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी वाणिज्‍यकर वृत्‍त नीमच श्री जानकीलाल चरपोटा, श्री अंकित राय एवं श्री जयमलसिह बघेल को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा आचरण अधिनियम 1969 की धारा-3 क के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाए।इस संबंध में श्री जानकीलाल, श्री अंकित राय एवं श्री जयमलसिह बघेल को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

     उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियों के त्‍वरित संचालन हेतु आदेश दिनांक 4 मई 2024 व्‍दारा रिर्जव सेक्‍टर अधिकारी के रूप में इन तीनों को नियुक्‍त किया गया था। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में 4 मई को आयोजित सेक्‍टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में सूचना दिये जाने के उपरांत भी ये प्रशिक्षण हेतु नियत दिनांक पर प्रशिक्षण स्‍थल पर अनुपस्थित रहे। इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

प्रादेशिक