रतलाम - असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के कार्ड (पहचान पत्र) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी सदस्यो व नियुक्त पदाधिकारियो को वार्षिक कार्ड वितरित किये गए
रतलाम के कृष्णा गार्डन में यूनियन का वार्षिक कार्यक्रम यूनियन के कानूनी सलाहकार प्रांतीय पदाधिकारी तुषार कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का संचालन असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के रतलाम
जिला अध्यक्ष राकेश सोनी ने किया इस अवसर पर यूनियन के प्रांतीय कानूनी सलाहकार कोठारी ने कहा कि हमारी ट्रेड यूनियन है और पत्रकारों के हित में लगातार काम कर रही है कहा कि पत्रकारों की यूनियन तो बहुत है परंतु धरातल पर पत्रकारों के लिए कोई नही बोलता हमारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा आंचलिक पत्रकारों को संवाददाता का दर्जा दिलाने पत्रकार बीमा योजना पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार वेतन योजना औऱ पत्रकारों के हित मे लगातार कार्यरत है
रतलाम जिला अध्यक्ष राकेश सोनी ने कहा कि संगठित रहेंगे तो ही भ्रष्टाचारियो के कुचक्र से बचे रहेंगे कार्यक्रम में आभार जिला उपाध्यक्ष डॉ. हिमांशु जोशी ने माना
इस अवसर पर असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के जिला उपाध्यक्ष डॉ. हिमांशु जोशी सत्यनारायण राठी मुकेश चौधरी जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह सोनगरा जिला सचिव पवन सोलंकी रतलाम शहर अध्यक्ष लेवेन्द्र सिंह शेखावत (पप्पू भैया) ब्लाक महासचिव प्रताप सिंह सोलंकी ब्लाक सचिव जुबेरउद्दीन अंसारी रतलाम शहर कार्यकारिणी सदस्य सुनिल सोलंकी संजय सिंह तोमर विशाल सिंह व अन्य सदस्य संतोष चौहान अमन सोलंकी किशोर सिलावट निवेदन सोनी गणपत खारीवाल अशोक शर्मा दिलावर सिंह देवड़ा धर्मेन्द्र सोलंकी पवन राव उमेश पोरवाल इन्जमाम उद्दीन टिपू सुल्तान मंसूरी डॉ दिनेश राव आदि उपस्थित रहे
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080