भीलवाड़ा:– नववर्ष स्वागत समिति, सवाईभोज नगर ने सोमवार दशा माता के पावन पर्व पर रामधाम गौशाला में विश्व माता का गौपूजन कर करके नववर्ष सप्ताह जागरण का शुभारम्भ किया! नववर्ष स्वागत समिति सवाईभोज नगर,भीलवाड़ा के संघ चालक गणेश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया की हिंदू नववर्ष संवत् 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च, रविवार से शुरू होगा! इस पावन वर्ष के शुभारम्भ पर एक सप्ताह जनजागरण का सोमवार से रविवार तक रहेगा! नववर्ष स्वागत समिति सवाईभोज के गौपूजन प्रभारी दिनेश सेन और सह प्रभारी कुंजबिहारी काबरा ने बताया सोमवार सुबह 7.30 बजे सभी गौ भक्त रामधाम गौशाला पधारे और गोशाला की सफाई करके श्री राम कथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज, श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी के सान्निध्य में गौ पूजन किया इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के प्रांत अध्यक्ष गोविंद सोडाणी, श्री माधव गौशाला नौगांव के सचिव सत्यप्रकाश गग़्गड, विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी, घनश्याम खंडेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोला राम पारीक, योगेश आचार्य, भैरू लाल गंदोडिया, पूर्व पार्षद गोविंद राठी, भाजपा के अनिल दाधीच, रामेश्वर ईनाणी, प्रहलाद अजमेरा, कैलाश बिश्नोई, सुरेश छिपा, मुकेश सोनी, संजय राठी, कन्हैया लाल स्वर्णकार, सत्यनारायण जाट, गोपाल विजयवर्गीय, गोपाल टेलर, रामचन्द्र मूंदड़ा, नरेंद्र मिश्रा, मुकेश विश्नोई, मनोहर विजयवर्गीय, वरिष्ठ नागरिक मंच के पूर्व तहसीलदार रोडू लाल सेन, शिव कुमार अमरवाल, कैलाश जीनगर,एडवोकेट आदित्य जाजपुरा, सुरेश गाडोलिया लोहार, जगदीश लोहार, रामकिशन लखारा, श्याम लाल पाराशर, सहित विभिन्न समाज और संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, सभी ने गौपूजन करके, गौमाता को चुंदड़ी पहनाई और महाआरती की, पूजन अर्चना पंडित दिनेश शर्मा ने विधि विधान से करवाया, इस अवसर गौसेवा चल चिकित्सा वाहन के गौसेवक चालक शंकर सालवी और गौ ग्रास वाहन चालक लक्ष्मण भांभी, रामधाम गौशाला के सेवक दंपति शंकरलाल क़ीर सहित सभी का तिलक लगाकर, पगड़ी पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर गोमाता की प्रतिमा भेंटकर स्वागत नववर्ष स्वागत समिति के पदाधिकारियों ने किया!
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
|