भीलवाड़ा : खारवाल खारोल समाज समिति, कोटा संभाग के संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल के नेतृत्व मे समाज के 30 सदस्यीय संयुक्तप्रतिनिधि शिष्टमण्डल ने लोक सभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला के नई दिल्ली आवास पर खारवाल समाज पदाधिकारी ने अतिथि सत्कार के साथ शिष्टाचार भेंटकर खारवाल समाज के छात्रावास निर्माण के लिए कोटा शहर में रियायती दर पर राज्य सरकार से अति शीघ्र जमीन आवंटन करवाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर महोदय ने राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतने वाले श्रीराम व्यायामशाला पुर समाज के प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ी राहुल खारोल व सचिन खारोल का प्रतिभा सम्मान द्वारा 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । राजस्थान प्रदेश के अन्य संभागों में भी समाज छात्रावासौ के निर्माण मै क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के साथ तथा समाज की सभी समस्याओं के स्थायी समाधान बाबत समाज को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति रामरतन बोरखंड़ी ,नरेन्द्र सिंह शोली, बाल चंद कोटा , रमेशचन्द्र , राज मल , राम सिंह , देवी लाल , शिवलाल के अलावा भीलवाड़ा, अजमेर , जयपुर, उदयपुर , पाली , मालपुरा , पचपदरा सहित अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल