पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान”अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विक्रम सिंह इवने के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 153/25 धारा 137(2) BNS में अपह्रत नाबालिग बालिका को फतेहनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) से सकुशल दस्तयाब किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 19.05.2025 को थाना पिपलियामंडी पर फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 153/25 धारा 137(2) BNSका पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया एवं प्रकरण में गंभीरता पुर्वक अनुसंधान कर अपह्रत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में पुलिस टीम गठित की जाकर अपह्रत नाबालिग बालिका की पतारसी की गयी, कल रात्रि में सुचना मिली की बालिका उदयपुर (राज.) में है, जो तत्काल चौकी प्रभारी उनि धर्मेश यादव मय पुलिस टीम के रवाना हुये, जहां पुलिस टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य विश्लेषण एवं मुखबीर सुचना से अपह्रत नाबालिग बालिका को दिनांक 26.05.2025 को फतेहनगर जिला उदयपुर (राजस्थान)से सकुशल दस्तयाब किया गया।
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम सिंह इवने थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि धर्मेश यादव चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, उनि इन्दु इवने, प्रआर. आशीष बैरागी (सायबर सेल), आर. रिंकु सिंह(सायबर सेल), कार्य. प्रआर भुपेन्द्र सिंह, आर. वाजिद खान, मआर. दुर्गा कुंवर, आर(चालक) सुन्दर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।