मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ तहसील व नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नापाखेड़ा चौपाटी पर मंगलवार को दो जेसीबी मशीन की मदद से प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 13 आरी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 78 लाख रुपये है। मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार को मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार के निर्देश पर की गई। इस भूमि पर पूर्व में अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा ग्रामवासियों को मूलभूत जेसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। प्रशासन का उद्देश्य यहां से ब्लाइंड स्पॉट हटाकर ग्रामवासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय और यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण करना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार राहुल डावर एवं नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी सहित पुलिस बल, राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत का अमला उपस्थित रहा। यह कार्रवाई ग्रामीण विकास और यातायात सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट : कमलेश शर्मा
शहर : प्रशासन ने नापाखेड़ा चौपाटी पर 78 लाख की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई
मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ तहसील व नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नापाखेड़ा चौपाटी पर मंगलवार को दो जेसीबी मशीन की मदद से प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 13 आरी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 78 लाख रुपये है। मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार को मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार के निर्देश पर की गई। इस भूमि पर पूर्व में अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा ग्रामवासियों को मूलभूत जेसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। प्रशासन का उद्देश्य यहां से ब्लाइंड स्पॉट हटाकर ग्रामवासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय और यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण करना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार राहुल डावर एवं नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी सहित पुलिस बल, राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत का अमला उपस्थित रहा। यह कार्रवाई ग्रामीण विकास और यातायात सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।