रतलाम जिले के राजपुरा माताजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले अभियान के संबंध में प्रशिक्षण डॉक्टर अनिल चौहान मेडिकल ऑफिसर राजपुरा माताजी डॉक्टर पवन कुमावत मेडिकल ऑफिसर राजपुरा माताजी व सी.एस.झाला कुष्ठ रोग प्रभारी बाजना व श्रीमति सुमन धावरी बीसीएम बाजना द्वारा दिया गया अभियान का उद्देश्य समाज मै कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाना व चिन्हित समस्त चरम रोगी विशेष कर
कुष्ठ रोगियों की पहचान कर पूर्ण उपचार प्रदान करना अभियान का उद्देश्य है यह अभियान कुष्ठ रोगी खोज 2 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2024 तक घर घर घर जाकरआशा कार्यकर्ता व सहयोगी पुरुष वालेंटियर द्वारा 2 वर्ष से अधिक ऊपर के ग्रामीण महिला पुरुष का जाकर चेकअप कर कुष्ठ रोग संबंधी लक्षण चिह्न जैसे शरीर के रंग से हल्के फीके दाग या धब्बे तेलीय चमकीला त्वचा जिसमे सुन्न पन हो हथेली तलवे मै झुनझुनाहट ठन्डे गर्म का अहसास नहीं होना अन्य लक्षण चिह्न देखे जाएंगे जो भी कुष्ठ रोगी पाया जाएगा उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा
प्रशिक्षण मै के.एस.चौहान
एल.एस.मोरे रणवीर सिंह गौड व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता व वालेंटियर वर्कर शामिल हुए
हम सब ने यह ठाना है भारत से कुष्ठ रोग मिटाना है नारे के साथ अभियान संबंधी प्रशिक्षण का समापन
किया गया
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया रतलाम जिला ब्यूरो चीफ
9926340080
देश : कुष्ठ रोगी खोज अभियान का प्रशिक्षण हुआ आयोजित
रतलाम जिले के राजपुरा माताजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले अभियान के संबंध में प्रशिक्षण डॉक्टर अनिल चौहान मेडिकल ऑफिसर राजपुरा माताजी डॉक्टर पवन कुमावत मेडिकल ऑफिसर राजपुरा माताजी व सी.एस.झाला कुष्ठ रोग प्रभारी बाजना व श्रीमति सुमन धावरी बीसीएम बाजना द्वारा दिया गया अभियान का उद्देश्य समाज मै कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाना व चिन्हित समस्त चरम रोगी विशेष कर
कुष्ठ रोगियों की पहचान कर पूर्ण उपचार प्रदान करना अभियान का उद्देश्य है यह अभियान कुष्ठ रोगी खोज 2 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2024 तक घर घर घर जाकरआशा कार्यकर्ता व सहयोगी पुरुष वालेंटियर द्वारा 2 वर्ष से अधिक ऊपर के ग्रामीण महिला पुरुष का जाकर चेकअप कर कुष्ठ रोग संबंधी लक्षण चिह्न जैसे शरीर के रंग से हल्के फीके दाग या धब्बे तेलीय चमकीला त्वचा जिसमे सुन्न पन हो हथेली तलवे मै झुनझुनाहट ठन्डे गर्म का अहसास नहीं होना अन्य लक्षण चिह्न देखे जाएंगे जो भी कुष्ठ रोगी पाया जाएगा उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा
प्रशिक्षण मै के.एस.चौहान
एल.एस.मोरे रणवीर सिंह गौड व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता व वालेंटियर वर्कर शामिल हुए
हम सब ने यह ठाना है भारत से कुष्ठ रोग मिटाना है नारे के साथ अभियान संबंधी प्रशिक्षण का समापन
किया गया
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया रतलाम जिला ब्यूरो चीफ