नीमच : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन मैं जिला आयुष अधिकारी श्री आशीष बोरना के नेतृत्व में आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला में शनिवार को "महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी "आयुष सेवाएं थीम पर निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया शिविर में संधि बात ,वात रोग, अरुचि ,अग्नि मान , विबंध, उदर रोग ,श्वास, कास,हृदय रोग, उच्च रक्तचाप ,मधुमेह, रक्ताल्पता एवं अन्य बीमारियों का निशुल्क परामर्श देकर आवश्यक ओषधियां वितरित की गई।साथ ही शिविर में आई हुई महिलाओं को महिलाओं में होने वाले रोगों जैसे एनीमिया, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर से संबंधित जानकारी भी दी गई।
शिविर में आए हुए रोगियों का बी पी,शुगर,हीमोग्लोबिन आदि की नैदानिक जांच की गई ।
महिला स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक परामर्श के साथ साथ योगाभ्यास कराकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यक सलाह भी दी गई।
शिविर में डा पंकज कुमार पाटीदार ,
डॉ विमला पाटीदार ,हरीश दास बैरागी,भावना बैरागी,यतेंद्र राजावत, हेमंत व्यास ,आनंद शर्मा , श्वेता जोशी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई।
आयोजित शिविर में कुल 107 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया