मंदसौर। मंदसौर व गरोठ में ऑनलाइन दुकानदारों से पेमेंट डलवाने के बाद रफूचक्कर होने वाला आरक्षित नरेंद्र बिलवाल निलंबित होने के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज नीमच में भी उसने एक दुकानदार को 9000 की टोपी पहना दी। दुकानदार पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस ने नरेंद्र बिलवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विचारणीय यह भी है कि खाकी वर्दी पहनकर नरेंद्र बिलवाल ऐसे कारनामें कर रहा है। नितेश साहू पिता स्व. श्री राधेश्यामजी साहू निवासी 63 लव कुश मोबाइल शाप, जीवन गंज नया बाजार नीमच क़े पास आज दिनांक 07.11.2024 को शाम 3.30 बजे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर आया जिसने अपना नाम नरेन्द्र सिंह बिलवाल बताया और कहने लगा कि मैं मन्दसौर थाने पर पदस्थ हूँ, मुझे किसी को पैसा ट्रांसफर करना है तो नितेश साहू ने अपने PAYNEARBY की एप से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर 5 हजार रूपये ट्रांसफर किए। उसके कुछ समय बाद उक्त व्यक्ति कहने लग गया मुझे इसी नम्बर पर 4 हजार रूपये और ट्रांसफर कर दो तो नितेश ने 4 हजार रूपये फिर ट्रांसफर किए। जब नितेश ने अपने ट्रांसफर किये रूपये नरेन्द्र बिल्वाल से मांगे तो वह कहने लग गया कि मेरे द्वारा आपके खाते में अन्य व्यक्ति से ट्रांसफर करवाये जा रहे है और कुछ देर के बाद नितेश ने पुनः कहा तो नरेन्द बिल्वाल कहने लग गया कि मैं एटीएम से निकाल कर ला देता हूँ जिसके पश्चात नितेश द्वारा स्वाईप मशीन दी तो नरेन्द्र कहने लग गया कि मैं अपनी पत्नि से एटीएम मंगवाता हूँ और उसके कुछ समय पश्चात जब नितेश द्वारा पुनः अपने रूपये मांग की तो नरेन्द्र कहने लग गया कि मेरे आधार कार्ड से रूपये निकाल लो परन्तु उसके पश्चात भी नरेन्द्र ने आधार कार्ड नही दिया और बैठा रहा और लगभग 5 बजे नरेन्द्र कहने लगा कि मुझे
पास ही की दुकान मटन की सब्जी लाना है तो मैं लेकर आता हूँ और उसी दौरान मोबाइल शॉप पर अन्य एक कस्टमर आया तो नरेन्द्र बिल्वाल धीरे से दुकान से भागकर निकल गया। घटना के पश्चात नितेश द्वारा अपने परिचित से उक्त व्यक्ति के बारे मे मन्दसौर थाने से पुछवाया तो पता चला कि उक्त आरक्षक मंदसौर में किसी थाने पर पदस्थ नही है और उक्त आरक्षक के द्वारा पूर्व में ऐसे कई कृत्य अन्य व्यक्तियो के खिलाफ किये गये है। नितेश साहू पिता स्व. श्री राधेश्यामजी साहू निवासी 63 जीवन गंज नया बाजार नीमच तहसील नीमच जिला नीमच की शिकायत पर नरेन्द्र बिल्वाल क़े खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने की जानकारी सामने आई हैं।
शहर : खाकी पर लगाया दाग... निलंबित आरक्षक ने पहनाई दुकानदार को 9 हजार की टोपी, FIR दर्ज...!
मंदसौर। मंदसौर व गरोठ में ऑनलाइन दुकानदारों से पेमेंट डलवाने के बाद रफूचक्कर होने वाला आरक्षित नरेंद्र बिलवाल निलंबित होने के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज नीमच में भी उसने एक दुकानदार को 9000 की टोपी पहना दी। दुकानदार पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस ने नरेंद्र बिलवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विचारणीय यह भी है कि खाकी वर्दी पहनकर नरेंद्र बिलवाल ऐसे कारनामें कर रहा है। नितेश साहू पिता स्व. श्री राधेश्यामजी साहू निवासी 63 लव कुश मोबाइल शाप, जीवन गंज नया बाजार नीमच क़े पास आज दिनांक 07.11.2024 को शाम 3.30 बजे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर आया जिसने अपना नाम नरेन्द्र सिंह बिलवाल बताया और कहने लगा कि मैं मन्दसौर थाने पर पदस्थ हूँ, मुझे किसी को पैसा ट्रांसफर करना है तो नितेश साहू ने अपने PAYNEARBY की एप से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर 5 हजार रूपये ट्रांसफर किए। उसके कुछ समय बाद उक्त व्यक्ति कहने लग गया मुझे इसी नम्बर पर 4 हजार रूपये और ट्रांसफर कर दो तो नितेश ने 4 हजार रूपये फिर ट्रांसफर किए। जब नितेश ने अपने ट्रांसफर किये रूपये नरेन्द्र बिल्वाल से मांगे तो वह कहने लग गया कि मेरे द्वारा आपके खाते में अन्य व्यक्ति से ट्रांसफर करवाये जा रहे है और कुछ देर के बाद नितेश ने पुनः कहा तो नरेन्द बिल्वाल कहने लग गया कि मैं एटीएम से निकाल कर ला देता हूँ जिसके पश्चात नितेश द्वारा स्वाईप मशीन दी तो नरेन्द्र कहने लग गया कि मैं अपनी पत्नि से एटीएम मंगवाता हूँ और उसके कुछ समय पश्चात जब नितेश द्वारा पुनः अपने रूपये मांग की तो नरेन्द्र कहने लग गया कि मेरे आधार कार्ड से रूपये निकाल लो परन्तु उसके पश्चात भी नरेन्द्र ने आधार कार्ड नही दिया और बैठा रहा और लगभग 5 बजे नरेन्द्र कहने लगा कि मुझे
पास ही की दुकान मटन की सब्जी लाना है तो मैं लेकर आता हूँ और उसी दौरान मोबाइल शॉप पर अन्य एक कस्टमर आया तो नरेन्द्र बिल्वाल धीरे से दुकान से भागकर निकल गया। घटना के पश्चात नितेश द्वारा अपने परिचित से उक्त व्यक्ति के बारे मे मन्दसौर थाने से पुछवाया तो पता चला कि उक्त आरक्षक मंदसौर में किसी थाने पर पदस्थ नही है और उक्त आरक्षक के द्वारा पूर्व में ऐसे कई कृत्य अन्य व्यक्तियो के खिलाफ किये गये है। नितेश साहू पिता स्व. श्री राधेश्यामजी साहू निवासी 63 जीवन गंज नया बाजार नीमच तहसील नीमच जिला नीमच की शिकायत पर नरेन्द्र बिल्वाल क़े खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने की जानकारी सामने आई हैं।