देश : रतलाम ग्रामीण किसान समाज ने लटकते तारो को लेकर विधुत वितरण कंपनी की कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ थाना बिलपांक पर दिया पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन विधुत वितरण कंपनी के सुपरिडेंट इंजीनियर को बिलपांक आने में लगा एक घंटा जिसकी वजह से किसानों को धूप में करना पड़ा इंतजार बिलपांक
बिलपांक: आज सुबह पुलिस थाना बिलपांक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित हुए,
बाद में ज्ञापन एवं मांग पत्र कहा गया कि दिनांक 4/12/24 को ग्राम दंतोड़िया में गाड़ी में मटर फली भरते समय नीचे झूलते तारो की वजह से ग्रामीण किसान कुंदन पाटीदार की विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे कुंदन पाटीदार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, खेतो पर बिजली के पोल के बीच बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे है, कहि कहि तक इतने नीचे है मात्र हाथ ऊंचा करने पर ही आप तारो के संपर्क में आ सकते है किसानों का कहना है कि इस बात को लेकर पूर्व में भी विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को अवगत करा दिया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं करी
वही सुपरिडेंट इंजीनियर ने ग्रामीणों की मांग पर सात दिवस में टेढ़े मेढे खम्बो एवं लटकते तारो को सही किया जायेगा वही किसान कुंदन पाटीदार की विधुत वितरण कंपनी से सहायता राशि दिलवाले के लिए भी प्रयास करेंगे, एवं परिवार के किसी एक सदस्य को नोकरी पर लगवाने के लिखित आस्वासन दिया गया :
देश : रतलाम ग्रामीण किसान समाज ने लटकते तारो को लेकर विधुत वितरण कंपनी की कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ थाना बिलपांक पर दिया पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन विधुत वितरण कंपनी के सुपरिडेंट इंजीनियर को बिलपांक आने में लगा एक घंटा जिसकी वजह से किसानों को धूप में करना पड़ा इंतजार बिलपांक
बिलपांक: आज सुबह पुलिस थाना बिलपांक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित हुए,
बाद में ज्ञापन एवं मांग पत्र कहा गया कि दिनांक 4/12/24 को ग्राम दंतोड़िया में गाड़ी में मटर फली भरते समय नीचे झूलते तारो की वजह से ग्रामीण किसान कुंदन पाटीदार की विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे कुंदन पाटीदार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, खेतो पर बिजली के पोल के बीच बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे है, कहि कहि तक इतने नीचे है मात्र हाथ ऊंचा करने पर ही आप तारो के संपर्क में आ सकते है किसानों का कहना है कि इस बात को लेकर पूर्व में भी विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को अवगत करा दिया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं करी
वही सुपरिडेंट इंजीनियर ने ग्रामीणों की मांग पर सात दिवस में टेढ़े मेढे खम्बो एवं लटकते तारो को सही किया जायेगा वही किसान कुंदन पाटीदार की विधुत वितरण कंपनी से सहायता राशि दिलवाले के लिए भी प्रयास करेंगे, एवं परिवार के किसी एक सदस्य को नोकरी पर लगवाने के लिखित आस्वासन दिया गया :