मंदसौर : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, दलोदा रोड मन्दसौर द्वारा 15 नवम्बर 2024 से महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा । इस प्रशिक्षण का लाभ गामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण मे आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां दी जायेगी।प्रशिक्षणार्थी को 4 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्दसौर मे जमा करा सकते है। उक्त प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठावे । संस्थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक मोबाईल न. 7999852839, 8435806297,9111858590, 9589720982, 8619685744 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट : वसीम अली
|