कर्मवीर योद्वा पदक सम्मान समारोह
नीमच : माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश द्वारा कोविड-19 महामारी में उत्पन्न कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किये जाने का निर्णय लिये जाने के उपरांत पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को कोरोना योद्वाओं का सम्मान समारोह आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।*
*पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला नीमच में कोविड-19 महामारी में उत्पन्न संकट के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 303 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाने हेतु पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये है।*
*दिनांक 05.01.2025 को प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभागृह में कोविड-19 महामारी में उत्पन्न संकट के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 25 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) द्वारा सरस्वति माता की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पष्चात एस.पी. श्री अंकित जायसवाल एवं एएसपी श्री नवल सिह सिसोदिया के उद्बोधन उपरांत 25 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना योद्वा पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
*दिनांक 05.01.2025 को आयोजित कोरोना योद्वा सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मान किया जाने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री निकिता सिंह, निरी. शब्बी मेव, निरी. विकास पटेल, निरी. विजय सागरिया, निरी. मनोज सिंह चौहान, निरी. जितेन्द्र वर्मा, निरी. भुरालाल भांभर, निरी. भुवान सिंह गोरे, रनि उर्मिला चौहान, निरी. सौरभ शर्मा, निरी. निलेष अवस्थी, निरी. भीम सिंह सिसोदिया, निरी. शिव रघुवंशी, सुबे. धर्मेन्द्र सिंह गौर, सुबे. सुरेश सिसोदिया, सुबे. एम. भानुप्रताप राठौर, उनि शशिकला चौहान, सउनि भेरूसिंह शक्तावत, प्रआर. प्रदीप शिन्दे, प्रआर. कमल सिंह चौहान, प्रआर. प्रणव तिवारी, प्रआर. महेन्द्र सिंह तोमर एवं मप्रआर प्रिती कंडारा का पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।*
*कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु परिहार एवं आभार प्रदर्शन रनि श्री विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।