नीमच : श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज रतलाम द्वारा जारी “स्टेयरींग की बात” अभियान अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नववर्ष की शुरूआत से ही यातायात में सुधार एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से रोड सुधारीकरण एवं यातयात जागरूकता संबंधी कार्य प्रारंभ कर दिये गये है ।
यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा आज दिनांक को हाईवे स्थित होटल ग्रीन पर ट्रक ड्रायवरो को एकत्रित कर वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं एवं एक्सीडेंट के कारणों पर चर्चा की गई । ट्रक ड्रायवरों द्वारा हाईवे पर वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं के बारे में खुलकर बताया व एक्सीाडेंट कम करने हेतु उपाय भी सुझाये इसके साथ ही थाना यातायात पर नीमच शहर के ट्रांसपोटर्स की बैठक भी आयोजित की गई । जिसमें शहर में यातायात को सुगम बनाने व पार्किंग जैसी समस्याैओं पर चर्चा की गई । शहर में नगर पालिका एवं पीडब्यूडी विभाग के सहयोग से रोड सुधारीकरण, रोड मार्किंग, साइनेज, रम्बलस्ट्रीप/स्पीड ब्रेकर का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।
रोड सुधारीकरण एवं यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम नीमच अनुभाग स्तर पर भी प्रारंभ हो चुके है । आज दिनांक को अनुभाग मनासा के थाना कुकडेश्वर , रामपुरा एवं मनासा में भी डीबीएल के साथ मिलकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया एवं ट्रक ,ट्रेक्टर एवं बस ड्रायवरों से वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं एवं एक्सीडेंट के कारणों पर सुझाव लिये गये ।
यातायात पुलिस जिला – नीमच
शहर : स्टेयरींग की बात अभियान पर ट्रासंपोटर्स एवं ट्रक ड्रायवरों से चर्चा
नीमच : श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज रतलाम द्वारा जारी “स्टेयरींग की बात” अभियान अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नववर्ष की शुरूआत से ही यातायात में सुधार एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से रोड सुधारीकरण एवं यातयात जागरूकता संबंधी कार्य प्रारंभ कर दिये गये है ।
यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा आज दिनांक को हाईवे स्थित होटल ग्रीन पर ट्रक ड्रायवरो को एकत्रित कर वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं एवं एक्सीडेंट के कारणों पर चर्चा की गई । ट्रक ड्रायवरों द्वारा हाईवे पर वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं के बारे में खुलकर बताया व एक्सीाडेंट कम करने हेतु उपाय भी सुझाये इसके साथ ही थाना यातायात पर नीमच शहर के ट्रांसपोटर्स की बैठक भी आयोजित की गई । जिसमें शहर में यातायात को सुगम बनाने व पार्किंग जैसी समस्याैओं पर चर्चा की गई । शहर में नगर पालिका एवं पीडब्यूडी विभाग के सहयोग से रोड सुधारीकरण, रोड मार्किंग, साइनेज, रम्बलस्ट्रीप/स्पीड ब्रेकर का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।
रोड सुधारीकरण एवं यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम नीमच अनुभाग स्तर पर भी प्रारंभ हो चुके है । आज दिनांक को अनुभाग मनासा के थाना कुकडेश्वर , रामपुरा एवं मनासा में भी डीबीएल के साथ मिलकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया एवं ट्रक ,ट्रेक्टर एवं बस ड्रायवरों से वाहन चलाते समय आने वाली समस्याओं एवं एक्सीडेंट के कारणों पर सुझाव लिये गये ।