मंडला जिले के नगर केबिंझिया चौराहा क्षेत्र में सट्टे और जुए का खेल अब अपने चरम पर पहुंच कचुका है। यहां खुलेआम सट्टे के मोबाईल काउंटर सक्रिया हैं, और स्थाई काउंटर भी संचालित हो रहे हैं। जिनमें कागज-पेन के साथ खेल चलता है। यह गतिविधि विशेष रूप से समीप स्थित हाईस्कूल के पास अधिक देखी जा रही है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
शहर : चौराहा पर सट्टे का खेल बच्चों के भविष्य पर खतरा
मंडला जिले के नगर केबिंझिया चौराहा क्षेत्र में सट्टे और जुए का खेल अब अपने चरम पर पहुंच कचुका है। यहां खुलेआम सट्टे के मोबाईल काउंटर सक्रिया हैं, और स्थाई काउंटर भी संचालित हो रहे हैं। जिनमें कागज-पेन के साथ खेल चलता है। यह गतिविधि विशेष रूप से समीप स्थित हाईस्कूल के पास अधिक देखी जा रही है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।