सागर जिले के पटना गांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में बीते मंगलवार को मौत हो गई। मौत के पहले परिजनों ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद मांगी, लेकिन सीएम ऑफिस से जिंदा मरीज को ही मृत बताकर आवेदन रिजेक्ट कर दिया, जबकि सीएम ऑफिस से मैसेज आने के 20 दिन बाद मृत्यु हुई। बेटे ने बताया, 15 अक्टूबर की शाम सीएम ऑफिस से मैसेज मिला, सहायता नहीं कर सकते, कारण मरीज की मौत हो गई है, जबकि पिता इलाजरत थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
शहर : जिंदा मरीज को मृत बता, सीएमओ ने नहीं दी सहायता राशि
सागर जिले के पटना गांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में बीते मंगलवार को मौत हो गई। मौत के पहले परिजनों ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद मांगी, लेकिन सीएम ऑफिस से जिंदा मरीज को ही मृत बताकर आवेदन रिजेक्ट कर दिया, जबकि सीएम ऑफिस से मैसेज आने के 20 दिन बाद मृत्यु हुई। बेटे ने बताया, 15 अक्टूबर की शाम सीएम ऑफिस से मैसेज मिला, सहायता नहीं कर सकते, कारण मरीज की मौत हो गई है, जबकि पिता इलाजरत थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।