नए साल के आगाज में ठंड ने दिखाया अपना जलवा, सर्द हवाओ से ठिठुर उठा मालवा अंचल

Like 11 Views 166
SSE NEWS NETWORK (Mandsaur) 05-01-2023 Weather

मंदसौर। (कमलेश शर्मा) मध्यप्रदेश में नववर्ष के आरंभ होते ही लगातार ठंड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है कड़ाके की ठंड ने पूरा जन-जीवन को प्रभावित किया नववर्ष के आगमन में सर्द हवाओं के साथ चार-पांच दिनों से चल रही हवा से मालवा चंचल ठिठुरने लगा पोष महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड ने जहां लोगों को ठंड का अहसास करवाया, वहीं बच्चों बुजुर्गों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया सुबह व शाम के समय घने कोहरे के कारण यातायात के साधनों को ब्रेक लगाती नजर आई और वाहन धीमी गति में अपने गंतव्य की ओर बढ़ने को मजबूर थे वहीं दुकानदारों ने भी अपनी प्रतिष्ठानों के सामने अलाव जलाकर उसके सहारे आग तापते नजर आए घरों में लोग हीटर लगाकर ठंड से बचाव करते देखते हुए लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण शहर के बाजारों में सन्नाटा छा गया है, जहां लोग बहुत कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी लगातार पड़ रही ठंड को फसलों के लिए लाभदायक बताया जा रहा है, जब कि खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिले में शीतलहर के प्रभाव से तापमान में आई लगातार गिरावट से शीतलहर के प्रकोप के कारण प्रशासन ने जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है तो वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दी गई।

प्रादेशिक