नकली मिलावटी दूध को पकड़ने मिली राजस्व, पुलिस, जिला पंचायत व खाद्य विभाग को सफलता

Like 27 Views 143
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 12-05-2023 Regional

जिला राजगढ़ -थाना सारंगपुर एवं राजगढ़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही....

शातिर आरोपी द्वारा बनाकर रखा था 100 लीटर मिलावटी दूध, नकली दूध बनाने की सामग्री सहित मशरुका किया जप्त

आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

आरोपियों के अवैध निर्माण को चिन्हित कर किया ध्वस्त



म0प्र0 शासन के द्वारा प्रदेश भर मे नकली एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख्त व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
 इसी तारतम्य में जिले मे राजगढ़ जिला प्रशासन जिलाधीश श्री हर्ष दीक्षित (आई.ए.एस) एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा. पु. से.) के द्वारा नकली व मिलावटी खाद्य सामग्री आदि पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु जिले के राजस्व, विभाग, खाद्य विभाग व समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिये गए है। 

उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के नेतृत्व मे पुलिस, राजस्व व खाद्य विभाग की टीम के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षय तैम्रवाल, एसडीएम श्री संजय उपाध्याय, सारंगपुर तहसीलदार श्री आकाश शर्मा, जनपद सीओ सारंगपुर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पावक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनके थाना का बल एवं थाना प्रभारी पचोर व उनके थाना का बल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
                      
नकली मिलावटी खाद्य सामग्री को रोकने हेतु जिला प्रशासन की टीम के साथ अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षय तैम्रवाल, एसडीएम सारंगपुर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एसडीओपी  जॉयस दास एवं थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय सारंगपुर व थाना प्रभारी डीपी लोहिया थाना पचोर द्वारा ग्राम मऊ  स्थित मिल्क चिलिंग सेंटर मैसर्स, माधव एंटरप्राइजेज, राठौर टी स्टॉल के पीछे हाईवे रोड मऊ प्रोपराइटर गुलाम हुसैन निवासी पढ़ाना की डेयरी के पीछे संचालित अवैध एवं नकली मिलावटी दूध बनाने वाले स्थान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 100 लीटर नकली व मिलावटी मिल्क एवं अपद्रव्य संदिग्ध मालटोस जैसा पाउडर, कास्टिंग सोडा जैसा पाउडर, एल्कोहल, स्प्रिट्स, एसिड व स्वादिष्ट रिफाइंड सोयाबीन तेल के 1 लीटर के खाली छह पैकेट इत्यादि जब्ती की गई एवं खाद सुरक्षा टीम द्वारा मिक्स मिल्क एवं सफेद पाउडर के नमूने लिए एवं मौके पर अवैध खाद्य कारोबार करता पर लाइसेंस पंजीयन नहीं पाया गया बिना खाद लाइसेंस के मिल्क चिलिंग सेंटर चलाना अवैध होकर लोकहित में उचित नहीं है जिसके अनुसार खाद्य नमूने के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट अनुसार ऐसे प्रकरण जिसमें मिलावट खोरी के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में संज्ञेय अपराध कार्य किया जाना पाया गया ऐसे संबंधित के विरुद्ध अपराध   280/23 धारा 272, 273, भादवि 51, 57 59, 63 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2004 का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया। साथ ही आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

                
 इसी प्रकार थाना कोतवाली राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोजड़ खुर्द मे भी नकली व मिलावटी दूध बनाने वाले आरोपी देवराज तोमर के विरुद्ध राजस्व, पुलिस एवं खाद्य अधिकारी द्वारा मोके पर कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 साथ ही आरोपियों के अवैध निमार्ण को चिन्हित कर जमींदोज किया गया है।

 उक्त कार्यवाही मे जिला प्रशासन की टीम, जिला पुलिस की टीम एवं खाद्य विभाग अधिकारी की सयुक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्ट - राहुल धवल