13 दिवसीय समर कैंप एवं 4 दिवसीय सीसीएलइ प्रशिक्षण का हुआ समापन

Like 32 Views 221
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 14-05-2023 Regional

खुमानपुरा स्थित सीएम राइस  शासकीय मॉडल उच्चातर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में 13  दिवसीय समर कैंप एवं साथ ही विद्यालय में चार दिवसीय जिला स्तरीय  सीसीएलई (CCLE) सतत एवं व्यापक अधिगम  मूल्यांकन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था,समर कैंप में स्कूल के बच्चों ने  योग आर्ट एवं क्राफ्ट स्पोकन इंग्लिश, खेल कूद, कैरम, शतरंज,  क्रिकेट, अनेक विधाओं मैं सहभागिता की |
 शनिवार को कैंप  एवं प्रशिक्षण के समापन अवसर पर स्कूल में एक आयोजन किया गया..इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला,एवं एडीपीसी मनीष शर्मा, संस्था प्राचार्य कैलाश शर्मा,  प्रशिक्षण प्रभारी  एवं प्रशिक्षणार्थी शिक्षक    उपस्थित थे,
जिला शिक्षा अधिकारी  द्वारा समर कैंप मैं  सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र एवं  विधाओं के प्रभारी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
CCLE में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी को  प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए  गए.. एवं  शिक्षकों से अपनी अपनी संस्थाओं में जाकर सीसीएलइ की सभी गतिविधियों को  बच्चों से अवगत कराने के निर्देश दिये. एवं संबोधन करते हुए समर केम्प में हुई विधाओं को देख कर विद्यार्थियों एवं प्रभारियों की सराहना की |
CCLE प्रशिक्षण में स्कूल शिक्षा विभाग  के तीन विकासखंड- जीरापुर खिलचीपुर एवं सारंगपुर के विद्यालयों से  दो-दो शिक्षक सम्मिलित हुए।
 मंच का संचालन अनिल पुष्पद द्वारा किया एवं प्रधानाध्यापक रामेश्वर शर्मा ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया, इस मोके पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्तिथ रहे!

रिपोर्ट - राहुल धवल