सुने मकान का का ताला तोड़ने वाले शातिर चोर आये पुलिस की गिरफ्त मे

Like 2 Views 240
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 19-05-2023 Regional

राजगढ़ जिले मे  पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार चोरी के अपराधों की रोकथाम करने चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी.  खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत भी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों के धरपकड़ करने में लगातार सफलता मिल रही है ।

इसी परिपालन मे थाना प्रभारी जीरापुर एवं उनकी टीम द्वारा नकबजनी की घटना घटित करने वाले आरोपियों को मात्र एक दिन मे पकड़ने एवं उनके कब्जे से चोरी गया मशरुका बरामद करने में सफलता हासिल की है।
                  
विदित है कि दिनांक 17.05.23 को फरियादी नितेश पिता रामबाबू गुप्ता उम्र 35 साल निवासी शिक्षक कालोनी जीरापुर ने रिपोर्ट किया कि उसके माता पिता तीर्थ यात्रा पर जाने से वह उन्हे छोडने दिनांक 13.05.2023 को अपने घर शिक्षक कालोनी जीरापुर मे घर का ताला लगाकर वह माता पिता को तीर्थ यात्रा पर जाने के लिये इंदौर छोडने गया था, दिनांक 16.05.2023 को वापस अपने घर आया तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर की अलमारी भी टूटी हुई थी जिसका सामान अस्त व्यस्त पडा था व घर के अंदर रखी अलमारी से कोई अज्ञात चोर ताला तोडकर 02 सोने की चूडी, 01 सोने का मंगलसूत्र जिसके पेंडल में नग लगे हुए है , 01 सोने की अंगूठी , 01 मंगलसूत्र जिसमे एक पेंडल व 10-12 सोने के मोती व काले मोती लगे हुए है , 03 जोड सोने के टाप्स, 01 जोड सोने की झुमकी , नई पुरानी चांदी की बिछुडी व 02 जोड नई पुरानी चाँदी की पायजेब, चांदी के छोटे बडे 16 सिक्के, 01 नग छोटी कान की हर, 01 नाक की लोंग व नगदी 20-25 हजार रूपये चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 241/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ द्वारा एक टीम बनाकर एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर छानबीन शुरु की तभी विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आवास कालोनी जीरापुर में रहने बाला करण वर्मा जो पूर्व में भी चोरी की घटनायें कर चुका है वह छापीडेम जीरापुर के पास कहीं भागने की फिराक में बैठा है उक्त सूचना पर एक टीम तैयार कर तत्काल छापीडेम जीरापुर रवाना किया एवं संदेही करण वर्मा उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की जिसने अपने साथी रफीक खाँन निवासी शिक्षक कालोनी जीरापुर के साथ मिलकर नितेश गुप्ता के मकान में चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये हुये सामान में से आपस में बाँट लेना बताया जिसे गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लेख कर आरोपी को हमराह लेकर उसके किराये के मकान सिरपोई कालोनी जीरापुर पहुँचे जहाँ आरोपी करण वर्मा द्वारा अपने घर से में रखे पलंग के नीचे रखी पेटी में से निकालकर एक सोने की चूडी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक अंगूठी, दो जोड सोने के टॉप्स पेश किये जिसे पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपी रफीक  खाँ उम्र 42 साल निवासी शिक्षक कालोनी जीरापुर को छापीहेड़ा नाका से विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घर के अंदर गिट्टी के ढेर में से निकालकर एक सोने की चूडी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड सोने के टॉप्स, एक जोड सोने की झुमकी पेश किये जिसे पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिनांक 19.05.23 तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर आरोपी करण वर्मा एवं रफीक खाँ से हिकमतअमली से पुनः पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लेख किया गया जिसमें आरोपी करण वर्मा द्वारा बताया कि नितेश गुप्ता के मकान में चोरी करने के बाद उसने चोरी किये हुये सामान में से कुछ अपने किराये के घर सिरपोई कालोनी की छत पर रखे कबाड के सामान मे छिपाकर रखा है व आरोपी रफीक ने बताया कि उसने चोरी किया हुआ सामान अपने घर में रखी अलमारी में छिपाकर रखा है आरोपी करण वर्मा के मेमोरेण्डम की तस्दीक में आरोपी करण वर्मा के किराये के मकान सिरपोई कालोनी जीरापुर की छत से कुल 08 चाँदी के छोटे बड़े सिक्के, एक जोड चाँदी की नई पायजेब, तीन जोड़ चाँदी की बिछुडी, सोने की छोटी कान की एक नग हर, एवं कुल 10,720 रुपये एवं आरोपी रफीक खाँ के कब्जे से चाँदी के 08 नग छोटे बडे सिक्के, एक जोड चाँदी की पुरानी पायजेब, चाँदी की तीन जोड़ नई पुरानी बिछुडी, की एक नाक की लौंग, कुल 12,200/- रुपये नगदी जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया जाकर चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की गिरफ्तारशुदा आरोपी करण वर्मा एवं रफीक खाँ आदतन अपराधी है जिनके विरुध्द पूर्व में भी कई अपराध पंजीबध्द है । आरोपियों को गिरफ्तार करने व फरियादी पक्ष को अपना चोरी गया सामान मिलने से फरियादी पक्ष द्वारा पुलिस टीम के प्रति  व्यक्त किया है ।

नाम आरोपी-1. करण  वर्मा उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर

2. रफीक खाँ उम्र 42 साल निवासी शिक्षक कालोनी जीरापुर

जप्त शुदा मश्रुका – नगदी 22,920/- रुपये व 02 सोने की चूडी , 01 सोने का मंगलसूत्र , 01 सोने की अंगूठी , 01 सोने का मंगलसूत्र जिसमे एक पेंडल व 10-12 सोने के मोती लगे हुए है , 03 जोड सोने के टाप्स, 01 जोड सोने की झुमकी, नई पुरानी चांदी की बिछुडी व 02 जोड चाँदी की नई पुरानी पायजब, चांदी के 16 छोटे बडे सिक्के, 01 नग छोटी कान की हर, 01 नाक की लोंग कुल कीमती 5,50,000 रुपय कुल मशरुका 5,70,920 रुपये

नाम अधिकारी / कर्मचारी/जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – 
           थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़, प्रआर. 231 दिलीप निगम, प्रआर.675 राजेन्द्र बैरागी , आर.716 रवि , आर.138 महेन्द्र, सै. 1201 राहुल


रिपोर्ट : रिपोर्ट - राहुल धवल