देहात ब्यावरा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले जाने बाले आरोपियो को घटना के 24 घंटे के अन्दर पकडने मे की मिली सफलता

Like 34 Views 208
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 03-06-2023 Regional

राजगढ़ -  जिला पुलिस कप्तान श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनकामना प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे जिले मे आँपरेशन मुस्कान के तहत एवं महिलाओ एवं बालिकाओ के विरुद्ध घटित घटनाओ पर प्रभावी कार्यावाही कर अंकुश लगाने एवं आरोपियो के विरुद्ध त्वरित कार्यावाही करते हुये थाना देहात ब्यावरा मे पंजीबद्ध अपराध मे पुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब करने व आरोपीगण को पकडने मे सफलता प्राप्त  की।

दिनांक 01.06.2023 को आवेदक ने रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिग लडकी राजगढ चौरहा पर घर का सामान लेने गई थी जो घर वापस नही आई। मेरी नाबालिग लडकी को जीशान खान निवासी भंवरगंज ब्यावरा का बाहला फूसलाकर शादी का झांसा देकर आपहरण कर ले गया है।

 उक्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध क्रं.168/23 धारा 363, 366-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर एवं थाना देहात ब्यावरा थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर पीडिता की तलाश हेतु रवाना किया गया। घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर है देहात पुलिस टीम द्वारा पीडिता को दस्तयाब कर  जीशान खान निवासी भंवरगंज ब्यावरा एवं आरोपी का सहयोगी चरणसिंह जाटव निवासी ब्यावरा दो आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त की।
              
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान तथ्यों के आधार पर लैब संचालक को भी आरोपी बनाया गया है एवं धारा 456, 354 आईपीसी 7/8 पॉस्को एक्ट का इजाफा किया गया है । 
                   
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी देहात ब्यावरा रामकुमार रघुवंशी , एएसआई राकेश, प्र आर देवेंद्र, आर चेतन , आर हेमंत, आर अनुराग, आर दीपक, आर प्रीतम, मआर. 210 संगीता वर्मा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट - राहुल धवल