आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार, 21 पेटी अवैध देशी शराब व वाहन जब्त

Like 5 Views 986
(Khargone) 06-08-2023 Regional

महेश्वर - आबकारी विभाग महेश्वर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध  चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी वृत- महेश्वर, कसरावद व सनावद के दल द्वारा मंडलेश्वर के चोली रोड स्थित सरदार पटेल स्कूल के छात्रावास के कमरे में निवासरत सागर पिता पोपटराव सस्ते निवासी जिला सतारा महाराष्ट्र के कब्जे से 21 पेटी अवैध देशी मदिरा जब्त कर आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल द्वारा आरोपी सागर को गिरफ्तार किया गया तथा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया । आरोपी सागर सस्ते ने पूछताछ में बताया कि शराब की पेटीयां मेरे यहां पर प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी मंडलेश्वर द्वारा वाहन मारुति स्विफ्ट क्र. MP.10.CB.0871 से लाकर दी है। प्रकरण में संलिप्त प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी नवलपुरा मंडलेश्वर को गिरफ्तार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया । प्रदीप केवट द्वारा बताया गया कि यह शराब मैंने व जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मकवाने ने साथ में मिलकर अखिलेश पिता रमेश जायसवाल निवासी डेडगाँव से बुलवाई थी। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
आरोपीयों से जब्त अवैध मदिरा व वाहन का कुल अनुमानित मूल्य 7,84,500/- रूपए है ।
 सम्पूर्ण कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना तथा मुख्य आरक्षक दिलीप मालवीय, आरक्षक शिवनारायण कटारे, सुभाष शर्मा, लोकेन्द्र जायसवाल, यूनुस खान, प्रमिला चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट प्रदीप खेड़े 

प्रादेशिक