अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के दौरान कहीं शाला बंद तो कहीं शिक्षक नदारद

Like 1 Views 1213
(Khargone) 21-12-2023 Regional

महेश्वर - वर्तमान में शासकीय शालाओं में राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है । परीक्षा के दौरान संकुल केंद्र महेतवाड़ा की शाला शा. प्रा. वि. गवला में 20 दिसंबर 2023 को 10:00 बजे बीआरसी ओमप्रकाश गुप्ता तथा बीएसी दीपक कुमार राठौड़ निरीक्षण के दौरान शाला बंद पाई गई जबकि परीक्षा का समय 10 से 12:30 बजे का है । इसी प्रकार उक्त दिनांक को ही शा. प्रा. वि. करचला की शिक्षिका गायत्री वास्केल तथा शा. प्रा. वि. तलाईपुरा में पदस्थ शिक्षक गोकुल सिटोले बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए ।
दिनांक 21 दिसंबर 2023 को भी बीआरसी ओमप्रकाश गुप्ता तथा बीएसी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा 10:33 बजे निरीक्षण के दौरान एक शाला शा. मा. वि. गुजरमोहना बंद पाई गई तथा शा. प्रा. वि. बेड़ीपुरा, शा. प्रा. वि. महेतवाड़ा, शा. प्रा. वि. इंदौरपुरा में शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए । इसी प्रकार बीएसी सीताराम प्रजापत द्वारा निरीक्षण के दौरान शा. मा. वि. करौंदिया में पूजा यादव एवं धर्मेंद्र चौहान, शा. मा. वि. कवड़िया में राजेंद्र खेड़े, सुशील रन्सोरे, महेंद्र खेड़े, कैलाश डावर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए ।
बीआरसी ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा अनियमितता बरतने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं ।
शिक्षकों को निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित रहने के संबंध में बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भी कुछ शिक्षक शिक्षिकाएं जान-बूझकर लेटलतीफी कर रहे हैं । अनुपस्थित शिक्षकों और बंद शालाओं के संबंध में पूर्व में भी वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जा चुका है ।

रिपोर्ट - प्रदीप खेड़े

प्रादेशिक