पिता की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार.....मनासा पुलिस ने किया 24 घंटे में कत्ल का पर्दाफाश

Like 2 Views 68
Hemant Gupta (Neemuch) 07-02-2024 Exclusive

नीमच/कंजार्डा : पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा जिले में कंजार्डा क्षेत्र में आरामनगर में 24 घंटे पूर्व हुए हत्या के मामले में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने तथा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हैतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके व थाना प्रभारी मनासा के निर्देशन में चोकि प्रभारी कंजार्डा श्री परमानंद गिरवाल व उनकी टीम द्वारा पिता कि हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।

थाना मनासा चोकी कंजार्जा क्षेत्र में आरामनगर से दिनांक 05.02.2024 को रात्री में सूचनाकर्ता उदयलाल पिता भेरूलाल नि० चामुण्डीया धनेरीया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द राजस्थान ने सूचना दिया कि रात मे मेरे भतीजे गणेश की एक महीने की लड़की की मानता के कार्यक्रम मे मेरा भाई भुरालाल भील व उसका लड़का गणेश भील डीजे बक्से पर गाना बजाकर शराब पीकर नाच रहे थे भूरालाल ने उसके लडके गणेश को बक्से बंद करने का बोला गणेश भील ने बोला कि अभी और दारु पीकर नाचेंगे इतने पर भुरालाल ने गणेश के हाथ से दारु भरा प्लास्टिक का ग्लास छीनकर ढोल दिया जिस पर से गणेश ने घुरसा खाकर अपने ही पिता भुरालाल को जमीन पर पटक कर सिर मे पत्थर मारकर हत्या करकर फरार हो गया। आरोपी गणेश भील के

विरुध्द धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दोरान तकनिकी साक्ष्य व पुलिस द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग

करते हुए घटना कम के आधार पर आरोपी कलयुगी बेटा गणेश भील उम्र 19 साल नि० चामुण्डीया धनेरीया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द राजस्थान हाल मुकाम कंजार्डा जो कि घटनास्थन से फरार हो गया था गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपी का माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम चोकी प्रभारी कंजार्डा उनि०

परमानंद गिरवाल, सउनि० पन्नालाल चौहान, प्रआर सरदार सिंह, आर मुकेश चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

प्रादेशिक