चीताखेड़ा में साध्वी श्री सुमलया श्री जी म.सा.के आत्मश्रेयार्थे पंचान्हिका जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है...

Like 4 Views 60
Hemant Gupta (Neemuch) 02-03-2024 Devotional

चीताखेड़ा । मेवाड़ मालवा ज्योति परम पूज्य साध्वी श्री जी म.सा. की शिष्या, चीताखेड़ा श्री संघ के परम उपकारी,सरल स्वभावी साध्वी श्री सुमलया श्री जी म.सा.के आत्म श्रेयार्थे पंचान्हिका जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव परम पूज्य आचार्य भ.श्री विजय राम सूरीश्वर जी म.सा.(डहेडा वाला) मेवाड़ मालवा ज्योति विदुषी साध्वी श्री चंद्रकला श्री जी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद दाता एवं परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जगत चंद्र सुरेश्वर जी म. सा. परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय कल्पयशसुरीश्वर जी म. सा.(डहेडावाला)  के मंगल आशीर्वाद दाता से तथा प.पू.आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जगत चंद्र सुरीश्वर जी म.सा.(डहेडावाला)की आज्ञानुवर्तिनी पर.पू.साध्वी श्री सुमलया श्री जी म.सा.की सुशिष्या परम पूज्य साध्वी श्री शासन ज्योति श्री जी म.सा.आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में पंचान्हिका जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव श्री मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय चीताखेड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस बुधवार को विमलनाथ भगवान का जाप एवं सामुहिक सामायिक तथा श्री अंतरायकर्म निवारण पूजा  करवाई गई। जिसका  लाभ  श्रीमती श्रीकांताबेन -शांतिलाल, राजेश - रेखा खिमेसरा चीताखेड़ा ने लिया। इसी तरह  गुरुवार को 99प्रकार की पूजा करवाने का लाभ प्रतीक भाई के 99 यात्रा निमित्त बसंती लाल, पारस कुमार,सोमेश कुमार बोहरा चीताखेड़ा ने लिया। इसी तरह तीसरे दिन श्री शक्रश्तव अभिषेक करवाने का लाभ श्रीमती कल्पना बेन बिपीन भाई शाह, अहमदाबाद एवं श्री संघ चीताखेड़ा ने लिया। चौथे दिन शनिवार को श्री भक्ताम्बर महापूजन करवाने का लाभ श्रीमती नीता बेन गुणवंत भाई सिंघवी, अहमदाबाद एवं श्री संघ चीताखेड़ा ने लिया।  अंतिम दिवस पांचवें दिन  आज दिनांक 3 मार्च रविवार को  प्रातः 9 बजे गुरु गुणानुवाद सभा तत्पश्चात प्रातः 11 बजे सामुहिक स्वामिवात्सल्य करवाने का लाभ श्री संघ चीताखेड़ा ने लिया। विधिकारक निकीत मेहता, महावीर मारु मंदसौर द्वारा पांच दिनों तक पूजन करवाया जा रहा है। इस पांच दिवसीय भक्ति महोत्सव के दौरान श्री सुरेन्द्र भक्ति मंडल चीताखेड़ा द्वारा पूजा पढ़ाई जा रही है। पंचान्हिका जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव से पूरे गांव में जिनशासन भक्ति मय माहौल बना हुआ है। जैन अनुयाई बड़ी संख्या में भक्तिरस में डुबे हुए हैं।


रिपोर्ट : दशरथ माली

प्रादेशिक